अगर आप मार्वेल (Marvel) की फिल्में देखते हैं और उन सुपर हीरो की कहानियों और किरदारों से वाकिफ हैं तो आप स्टैनली को भी जरूर जानते होंगे।
स्टैनली ने हमे सपने देखना सिखाया है। हमारी ज़िंदगी को एक नया नज़रिया दिया है। उनके बनाये हुए हर किरदार और उससे जुड़ी हुई हर कहानी एक अलग दुनिया मे ले जाती है। हम जगे हुए होते हैं, स्क्रीन के ऊपर हमारी नजरें गड़ी होती हैं लेकिन फिर भी हम सपनों में होते हैं। एक ऐसी दुनिया मे जो वास्तविक नही है काल्पनिक है लेकिन उस तीन घण्टे तक और उसके कुछ और घण्टे तक हमारा मन इस कल्पना को कल्पना मानने के लिए तैयार ही नही होता।
इस काल्पनिक और वास्तविक के खेल में हम उलझे होते हैं लेकिन उसके साथ एक एहसास होता है जो एक बेहतर दुनिया दिखाने का प्रयास करती है। एक ऐसी दुनिया जहाँ कुछ लोग हैं अद्भुत शक्ति के साथ और हमे भरोसा है कि हमारे ऊपर आने वाली हर मुसीबत से हमे बचा लेंगे। इतना ही नही इन सब किरदारों के पास अद्भुत शक्तियां है लेकिन उनकी अपनी परेशानियां भी हैं। वे आम इंसानों की तरह हैं। वे हर परेशानी से लड़ने के लिए तैयार होते हैं। इन किरदारों ने हमे जीना सिखाया है हमे बेहतर बनना सिखाया है। अगर आपने द विंटर सोल्जर देखी है तो उसके क्लाइमैक्स में कैप्टेन की वो स्पीच भी सुनी होगी की "आज़ादी की कीमत बड़ी होती है हमेशा से रही है और मैं वो कीमत चुकाने को तैयार हूँ।" इन किरदारों से आज़ादी का मायने और उस आज़ादी को बरकरार रखने के लिए हर बार लड़ी जाने वाली लड़ाई हमने सीखी है।
इस पूरे सीरीज के किसी एक फ़िल्म में आयरन मैन कैप्टेन से कहता है कि मेरे जाने के बाद आंसुओं की बाढ़ आ जायेगी और वो वक्त भी आ गया जब सच मे आंसुओं की बाढ़ आ गयी थी। लेकिन हर कहानी का अंत तो होगा ही न और अंत भी शानदार था जिनपे हमे भरोसा था कि सब कुछ ठीक कर देंगे उनलोगों ने सब कुछ ठीक कर भी दिया सबको वापस ले आये। भले ही हमारे सपनों की दुनिया का अंत हो गया लेकीन ये अंत खूबसूरत था।
और भी बेहतर फिल्में बनेंगी,और भी किरदार गढ़े जाएंगे ,और भी कहानियां बुनी जाएंगी लेकिन इन किरदारों और इन फिल्मों ने जो छाप हमारे दिलों दिमाग पर छोड़ी है वैसा शायद ही हो।
0 comments:
Post a Comment